150+ Alone emotional sad shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिंदी भाषा में

Alone emotional sad shayari in Hindi 

आप को इस आर्टिकल में गम भरी शायरी हिंदी भाषा में दी गई है यह शायरियां गम से बारी हुई है। यह आप को emotional कर देगी। आप के इस आर्टिकल ब्लॉग को शायरियो को जरूर पड़ना चाहिए आप को यह Sad shayari in hindi जरूर पसंद आयेगी। यह sad shayari खास आप के लिए बनाई गई है जो की आप अपने WhatsApp status पर भी लगा सकते हो साथ ही आप इन पोस्टों को अपने Facebook और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हो।


Sad shayari status in hindi

हम सब को sad shayari की जरूरत होती है हम जब भी किसी के गम में जाते है तो हम अपने WhatsApp status पर Sad shayari images लगाते है जो की सभी को बहुत पसंद आती है।


Sad shayari images

इस पोस्ट में आप को हिंदी भाषा की sad shayari Images दी गई है यह images aap ko बहुत पसंद आयेगी आप को इन सभी images को देखना चाइए।




यह भी पढ़े :-
Pyar me Dhokha Sad Shayari in Hindi




जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब तो वजह ही नहीं बची मुस्कुराने की।।






मेरी जिंदगी से जाने के लिए धन्यवाद
में अकेला ही अच्छा हु अच्छा था अच्छा रहूंगा






जिंदगी का सवाल है
उस के जाने से हमारा बुरा हाल है।




अक्सर मैं उन्हें भूल जाता हूं
जो मुझे याद नहीं करते।  




तस्वीरे सारी उसकी मैं जला आया हूँ
उस को में भूला के आया हूं।













तुम्हारे जाने के दुःख को तो हम पी गए
हम हमारी जिंदगी हम हंसते हंसते जी रहे।
तुम थी तब भी गम तो थे अब तोड़े कम तो है।





अपनी यह दुख भरी बातें तुम्हें सुना कर बैठूंगा
तुम दूसरों से लगाते हो दिल, मैं तुमसे दिल लगा कर बैठूंगा








महोब्बत_दो_लोगो_के बिच का नशा है
जिसे पहेले होश_आ_गया_वो_बेवफा है





हर जख्म के निशान
मिटाने लगे हैं हम
तुम्हारी यादों को भुलाने लगे है हम





❝कुछ इसलिए भी लोग अकसर ‎खफा रहते है मुझसे ,​
क्योंकि मुझे सच बोलने की आदत है।❜❜








दो ही हमसफर_मिले_जिन्दगी_में..
एक सब्र ...तो दूसरा इम्तिहान ...🥀🥀




चैन ओ सुकून से दूर
रहने लगे है हम
अकेलेपन को सहने लगे है हम





बुरे तो हम थे भी नही ..
जितना बना बना दिया तुम ने ...







कुछ_पाना_है तो खुद पर भरोसा_किजिए, सहारे कितने भी अच्छे क्यों न हों एक_न_एक_दिन_साथ छोड़ ही जाते है...।






तुम्हें तुम्हारा_गुरुर मुबारक,
मुझे मेरी सादगी_पसन्द है..




❝मौत का पता नही
तुम्हारा प्यार मिला नहीं
अपनो पे विश्वाश अब रहा नहीं।❜❜






❝ये इश्क़ की कश्ती है डूब जाएगी,
जो लड़की आज बाबू बोलती है कल छोड़ के चली जाएंगी।❜❜





हमे खबर है , तुम्हे अब हम से मोहब्बत ना रही।
पर हमे तो तुम से आज भी उतनी ही मोहब्बत है।










हम अब अजीब सी तलब लगाए बैठें हैं
हम अपनों को भुला के, अजनबी से दिल लगाने बैठे हैं
कोई तो मिलेगी, ये ख्वाब सजाएँ बैठें हैं।
हजारों को प्रपोज कर के बैठे हैं।
एक्सेप्ट नहीं किया किसी ने यह गम,
दिल में दबाए बैठे हैं।
हम भी सुबसूरत सी गर्लफ्रेंड के ख्वाब सजाए बैठे हैं।








वो_लम्हा_बना_दो मुझे…
जो_गुजर_कर भी… तुम्हारे_साथ👫_रहे…!!



Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हूँ। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने