Kamkheda balaji status and shayari in hindi
Hello dost aapka Es post me Niche kamkheda balaji ke Status Or Shayari di Gai hai aap ko in ko ek baar jarur padhna chahiye or aap in ko apne WhatsApp par bhi laga sakte ho.
Kamkheda Aklera Jhalawar Rajasthan Ki Shayari aap ko Hindi bhasa me niche Di gai hai. Aap ko niche sabhi shayari or Images ko ek baar jarur dekhana chahiye yaha kamkheda balaji status and shayari in Hindi language me aap ko niche Di gai hai.
हैलो दोस्तों आप को नीचे कामखेड़ा बालाजी महाराज की शायरी और images नीचे दी गई है अगर आप कामखेड़ा बालाजी के भक्त है तो आप को यह images बहुत पसंद आयेगी आप इन फोटो को अपने Whatsapp Status पर भी लगा सकते हो। आप को इन फ़ोटो को एक बार जरूर पड़ना चाहिए आप इन कामखेड़ा बालाजी महाराज के फोटो और शायरी को नीचे देख सकते हो।
Kamkheda balaji Shayari in Hindi
कामखेड़ा अकलेरा झालावाड़ जिले में प्रसिद्ध बालाजी का मंदिर है। जो की पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। आप को कामखेड़ा बालाजी की Status Or Shayari हिंदी भाषा में नीचे दी गई है। आप को इन शायरीयो और फोटो को एक बार जरूर पड़ना चाहिए यह पोस्ट कामखेड़ा बालाजी के लिए बनाई गई है। आप भी कामखेड़ा बालाजी के भक्त है तो आप इन पोस्टों को अपने Whatsapp Status par ek बार जरूर लगाए
Kamkheda balaji status and shayari in Hindi
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को
वो कामखेड़ा वाले बालाजी है....l
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो कामखेड़ा बालाजी के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे कामखेड़ा बालाजी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे कामखेड़ा बालाजी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
झूम उठा दिल देख नजारा, कामखेड़ा धाम का, झंडा था श्रीराम का, डंका था हनुमान का। |
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
कामखेड़ा जाने की खुशी में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
यह भी पढ़े :-
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन कामखेड़ा जाने को तरसता है.
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं, जिसके हृदय में कामखेड़ा बालाजी जी का वास होता हैं। |
कामखेड़ा की बात हो, भजन मंडली साथ हो डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो |
यह भी पढ़े :-
कामखेड़ा धाम, हनुमान जी जिनका नाम जपो राम राम, खुश होते हनुमान। |
सुबह-सुबह ले कामखेड़ा बालाजी जी का नाम, सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम। |
सुन मेरे कामखेड़ा बालाजी वो एक तेरा नाम है जो मेरे बनाता सारे बिगड़े काम है |
है मेरे कामखेड़ा बालाजी एक तेरा नाम है।
जो की बनाता मेरे बिगड़े काम है।
Kamkheda balaji Shayari
कामखेड़ा बालाजी,
तेरा चेला अलग है,
गलत नही
😎😎💪💪
सुन मेरे कामखेड़ा बालाजी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
कामखेड़ा बालाजी का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
कामखेड़ा बालाजी के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस बजरंग बजरंग बज लो।
||||जय बजरंग बली की||||
जब भी दुखी हो तू नाम ले कामखेड़ा बालाजी का
बजरंग बली का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे कामखेडा बालाजी हमारे
महक उठेगा मेरा चमन कामखेड़ा बालाजी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू कामखेड़ा बालाजी के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें कामखेड़ा बालाजी के इंतजार में .....ll
भजन मंडली साथ हो कामखेड़ा बालाजी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब बजरंग बली पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में कामखेड़ा बालाजी का वास होता हैं।
सुबह-सुबह ले कामखेड़ा बालाजी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे कामखेड़ा बालाजी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बालाजी
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं बजरंग बली
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू कामखेड़ा बालाजी तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बालाजी बालाजी तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने कामखेड़ा बालाजी की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को कामखेड़ा बालाजी कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल कामखेड़ा बालाजी का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री कामखेड़ा– जय श्री कामखेड़ा
आता हूँ कामखेड़ा बालाजी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है हनुमान का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे कामखेड़ा बालाजी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हे कामखेड़ा बालाजी , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम कामखेड़ा बालाजी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर कामखेड़ा बालाजी का हाथ हो
तिलक धारी सब पे भारी, बजरंग बली के भक्त यह पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
कामखेड़ा बालाजी ही मेरी मँजिल हैं और बजरंग बली का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही कामखेड़ा बालाजी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा कामखेड़ा बालाजी के आगे
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
कामखेड़ा बालाजी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा कामखेड़ा बालाजी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
कामखेड़ा बालाजी तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे कामखेड़ा बालाजी का नारा..
यह भी देखे :-
- 150+ सालासर बालाजी महाराज की शायरी स्टेट्स हिन्दी में
- 50+ मेहंदीपूर बालाजी की शायरी
- 50+ बागेश्वर धाम शायरी
- साई बाबा शायरी स्टेट्स हिन्दी में
- खाटू श्यामजी शायरी स्टेट्स हिन्दी भाषा में
- श्री कृष्ण शायरी
- महादेव शायरी स्टैटस
- सवारियां सेठ शायरी स्टेट्स हिन्दी में
- बालाजी महाराज की शायरी स्टेट्स
- जय हनुमान शायरी
Last Word
में आशा करता हूं की आप को यह कामखेड़ा बालाजी शायरी स्टेट्स वाली पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। यह पोस्ट आप को अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने अच्छे दोस्तों के भी भेज सकते हो। जिस से आप के दोस्त भी इस kamkheda balaji status वाली पोस्ट का आनंद ले पाए।