Devnarayan ji shayari Status in Hindi
रामदेवजी राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता है। इन का जन्म आसींद, भीलवाड़ में हुआ था। रामदेवजी के बचपन का नाम उदयसिंह है। इन के पिता का नाम सवाई भोज और माता का नाम सेढू खटाणी है। इन की पत्नी का नाम पीपल दे है। इन के घोड़े का नाम लीलागर है। इनको आयुर्वेद का ज्ञाता, औषधियों वाला देवता कहा जाता है। रामदेवजी को विष्णु का अवतार माना। जाता है। इन के प्रमुख अनुयायी गुर्जर जाति के होते है। गुर्जर जाति में रामदेवजी की मान्यता बहुत ज्यादा है।
देवनारायण जी के मंदिर में ईट की पूजा की जाति है। इन को भोग छाछ राबड़ी का लगाया जाता है। देवानारण जी की फड़ राजस्थान की सब से लम्बी फड़ व सब से प्राचीन फड़ है। इस फड़ के वाचन में बहुत अधिक समय लगता है। इस फड़ का वाचन गुर्जर जाति के भोपो द्वारा किया जाता है।
आप को इस पोस्ट में Baba Devnarayan ji Shayari Status देखने को मिल जायेंगे यह शायरी स्टेट्स आप को बहुत पसंद आयेंगे आप इन Devnarayan ji ke Status को अपने WhatsApp status पर भी लगा सकते हो। यह पोस्ट खास तौर से आप के लिए ही बनाई गई है। यह पोस्ट आप को पसंद आती है तो आप को इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करनी चाहिए।
Baba Devnarayanji Shayari in hindi
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
देवनारायण जी की भक्ति में मन लगाते हैं ।
देवनारायण जी ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
सुन मेरे देवनारायण जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
भक्ति में हम देवनारायण जी के मगन थे
चरणों में जिनकी धरती और गगन थे।
ना सुकून है ना मुझे करार
सिर्फ मेरे देवनारायण जी महाराज के दर्शन का इंतजार
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर ,,
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे देवनारायण जी महाराज मेरा सहारा बनकर .!!
जो अपनी कश्ती देवनारायण जी के सहारे छोड़ देते हैं ।
तूफान भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ देते हैं ।।
देवनारायण जी का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
देवनारायण जी के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय देवनारायण जी जय देवनारायण जी बज लो।
||||जय देवनारायण जी की||||
जब भी दुखी हो तू नाम ले देवनारायण जी का
देवनारायण जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे देवनारायण जी हमारे
महक उठेगा मेरा चमन देवनारायण जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू देवनारायण जी के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें देवनारायण जी के इंतजार में .....ll
भजन मंडली साथ हो देवनारायण जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब देवनारायण जी पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में देवनारायण जी का वास होता हैं।
सुबह-सुबह ले देवनारायण जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे देवनारायण जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बाबा
Devnarayan Jayanti Shayari post
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं देवनारायण जी
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू देवनारायण जी तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने देवनारायण जी की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को देवनारायण जी कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल देवनारायण जी का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय देवनारायण जी – जय श्री जय देवनारायण जी
Devnarayan Jayanti Status
आता हूँ देवनारायण जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है जय देवनारायण जी का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे देवनारायण जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हे देवनारायण जी, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम देवनारायण जी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर देवनारायण जी का हाथ हो
तिलक धारी सब पे भारी, जय देवनारायण जी के भक्त यह पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
देवनारायण जी ही मेरी मँजिल हैं और देवनारायण जी का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही देवनारायण जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा देवनारायण जी के आगे
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
देवनारायण जी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा देवनारायण जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे देवनारायण जी का नारा..