Pabuji Rathore Shayari Status in hindi
पाबूजी राठौर राजस्थान के पंचपीर में जीने जाते है यह राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता है। पाबूजी महाराज को राजस्थान में ऊट लाने का श्रेय दिया जाता है। ऐसा माना जाता है की राजस्थान में ऊट पाबूजी लाए थे। आप को इस पोस्ट में बहुत अच्छी अच्छी पाबूजी महाराज की शायरी स्टेट्स दिए गए है। यह शायरी स्टेट्स आप को जरुर पसंद आयेगी इस पोस्ट में Best Pabuji Rathore Shayari Status दिए गए है। आप को इस पोस्ट को पूरा पड़ना है। आप को यह पोस्ट अच्छी लगती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। जिस से पाबूजी की अन्य भक्त भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके। क्योंकि यह पोस्ट Pabuji Maharaj के भक्तो के लिए ही बनाई गई है।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
पाबूजी महाराज ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
सुन मेरे पाबूजी महाराज वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
पाबूजी महाराज का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
पाबूजी महाराज के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय पाबूजी महाराज जय पाबूजी महाराज बज लो।
||||जय पाबूजी महाराज की||||
जब भी दुखी हो तू नाम ले पाबूजी महाराज का
पाबूजी महाराज का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे पाबूजी महाराज हमारे
महक उठेगा मेरा चमन पाबूजी महाराज के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू पाबूजी महाराज के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें पाबूजी महाराज के इंतजार में .....ll
भजन मंडली साथ हो पाबूजी महाराज का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब पाबूजी महाराज पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में पाबूजी महाराज का वास होता हैं।
सुबह-सुबह ले पाबूजी महाराज का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे पाबूजी महाराज
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे पाबूजी
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं पाबूजी महाराज
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू पाबूजी महाराज तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, पाबूजी पाबूजी तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने पाबूजी महाराज की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को पाबूजी महाराज कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल पाबूजी महाराज का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय पाबूजी महाराज – जय श्री जय पाबूजी महाराज
आता हूँ पाबूजी महाराज तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
Pabuji Rathore Shayari
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है जय पाबूजी महाराज का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे पाबूजी महाराज की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हे पाबूजी महाराज , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम पाबूजी महाराज के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर पाबूजी महाराज का हाथ हो
तिलक धारी सब पे भारी, जय पाबूजी महाराज के भक्त यह पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
पाबूजी महाराज ही मेरी मँजिल हैं और पाबूजी महाराज का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही पाबूजी महाराज के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा पाबूजी महाराज के आगे
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
पाबूजी महाराज आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा पाबूजी महाराज के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे पाबूजी महाराज का नारा..