100+ छात्रों के लिए हिंदी में प्रेरक शायरी सुविचार | Motivational shayari and Suvichar in hindi for students

motivational shayari in hindi for students 

इस पोस्ट में आप को Students के लिए Motivational shayari Suvichar for Students दी गई है। यह शायरियां आप को अपने जीवन में सफलता पाने में जरूर सहायता करेगी। इन शायरियों को पूरा एक बार जरूर पढ़े। हम अपने जीवन में सफलता पाने में निरंतर प्रयास करते रहते हैं लेकिन कभी-कभी हम हताश हो जाते हैं और हमें एक अच्छे मोटिवेशन की आवश्यकता होती है आपको यह शायरियां बहुत अच्छी तरीके से मोटिवेशन देंगी जिससे आप अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाओगे और आप पीछे मुड़कर कभी नहीं देखोगे यह शायरियां छात्रों के लिए बनाई गई है क्योंकि छात्रों को अधिक आवश्यकता मोटिवेशन की होती है अगर आप इन Motivational shayari Suvichar को एक बार अच्छी तरीके से पढ़ लेते हो तो आपको अपने जीवन में सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता। 

इस पोस्ट में छात्रों के लिए सहायकों के साथ-साथ एक अच्छे सुविचार भी दिए गए हैं जो की सभी छात्राओं को अवश्य पढ़ाना चाहिए। यह पोस्ट आप के छात्र जीवन को सफल बनाने में आप की मदद करेगी। 





झूठ बोलना छोड़ दो
जीवन में सफल होना है 
तो मेहनत से नाता जोड़ लो। 



धूल हटाकर उन किताबों से अब पढाई शुरु कर दी है। 
चेहरे पे गर्व आँंखो मेँ आस फिर से नई भर दी है। 





दिल से मिले दिल
तो सजा देते हैं। 
जिन्दगी का मजा पढ़ाई करने वाले ही लेते है। 





तजुर्बा कहता है,
पढ़ाई से किनारा कर लूँ
और मन कहता है,
ये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ



वो खामोश रातों मे जलते दीपक में पढ़ाई करने वाले की
कामयाबी कोई नही रोक सकता। 





हर आगाज से पहले
हर अंजाम के बाद
जिन्दगी का मजा लेना है 
Success पाने के बाद। 



थोड़ा सा बदल चुका हूं मैं
अब इश्क नहीं, पढ़ाई करता हूं। 





कोशिश करते रहिए 
Success हुए तो घरवाले खुश और असफल हुए तो पड़ोसी खुश...✅




कुछ भी नहीं है खास आजकल,
कॉपी किताबें पेन पास है आजकल



कभी-कभी मेहनत ही बेहतर है....।।।
बेरोजगार को लोग ताने मारते बहोत है...।।।



मोहब्बत बढ़ती गई पढ़ाई से
हर Class के बाद



अच्छा नही तू ऐसा है तू वेसा है
यहीं व्यक्ति सफलता पाने के बाद कहते है।
और भाई तू कैसा है? 


मुसाफिर Study का हूं मैं
मेरी मंज़िल Success है
तेरे दिल में कैसे ठहर जाऊं
अगर मंजिल तक जाना ही है।।


ना झुकूंगा ना झुकने दुगा में पढ़ूगा और आगे बढ़ूगा




अपनी बुराइयां
 तमाम होने दो,
Success होने पर
 सलाम भी आएंगे।।
😎


आप तो मेहनत कीजिए साहिब,
नाराज़ तो आप से ज़माना रहता है
💐🙏😊


सफल होना है तो मेहनत करते क्यों नहीं ..??
और असल होना ही है तो मेहनत करना छोड़ देते क्यों नहीं...??




आवाज आई आसमान से के क्या चाहिए
जिन्दगी में Success और सिर पर तेरा हाथ चाहिए



पढ़ाई पर कर लो तुम ध्यान
तभी तो बाट पाओगे तुम ज्ञान




मैं भी इंसान हु मेरा दिल भी दुखता है
सफलता पाने के लिए, सहता हू हर दर्द और चेहरा मुसकुराता है। 


गलती हर इंसान से होती है 
लेकिन सुधारता वही इंसान है 
 जो जिन्दगी में कुछ करना चाहता है। 
जो गलती से कुछ सीखना चाहता है। 


 Last Word :-
मोटिवेशनल शायरी आजकल के स्टूडेंट की जरूरत बन गई है इसलिए आपको इस पोस्ट में Motivational Shayari for Students दी गई है।  जो की Students के लिए Motivational shayari बनाई गई है। इस पोस्ट में आप को motivational shayari के साथ साथ आप को Motivational quotes for students भी देखने को मिल जाएंगे।  मैं आशा करता हूं कि आपने मोटिवेशनल शायरी अवश्य पड़ी होगी और आपको शायरियां अच्छी भी लगी होगी। अगर आपको यह शायरियां अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्त भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकें। इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। 

Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने