Sawariya seth Quotes in hindi
हेलो आप को इस पोस्ट में Sawariya seth Quotes in hindi दिए गए हैं जो कि आप लोगों को बहुत पसंद आएंगे। इसी के साथ आप लोगों को इस पोस्ट में Sawariya seth Shayari व Sawariya seth Status भी दिए गए हैं यह पोस्ट आप लोगों के लिए बनाई गई है अगर आप सांवरिया सेठ के बहुत बड़े भक्त हैं तो आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी आपको Sawariya seth Quotes वाली इस पोस्ट को अवश्य पूरा पढ़ना चाहिए। आप इस पोस्ट में दिए गए Sawariya seth Status को अपने WhatsApp Status में लगाना चाहीए इस प्रकार के स्टेट्स सांवरिया सेठ के भक्तो को अधिक लोकप्रिय होते है। आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जो आपके दोस्त सांवरिया सेठ के भक्त हैं उन दोस्तों को आप यह सांवरिया सेठ की शायरी स्टेटस वाली पोस्ट को शेयर करते हो तो उन्हें यह पोस्ट बहुत पसंद आएंगी और आपके दोस्त भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकेंगे।
Sawariya seth Shayari
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में सांवरिया सेठ का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे सांवरिया सेठ, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे सांवरिया सेठ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे सांवरिया सेठ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
सांवरिया सेठ की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
बड़ी बरकत है सांवरिया सेठ तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं सांवरिया सेठ की कृपा से
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस सांवरिया सेठ से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे श्री सांवरिया सेठ के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो सांवरिया सेठ के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
चल रहा हूँ धूप में तो सांवरिया सेठ तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम सांवरिया सेठ की।
अगर करनी है.....
तो सांवरिया सेठ की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|
हमें ना चांद 🌙की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश 💫
हर जन्म मैं सांवरिया सेठ का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है❤🤍
❝एक दिन सांवरिया सेठ की भक्ति में खो जाऊँगा मैं,
एक दिन सांवरिया सेठ की भक्ति में मग्न हो जाऊंगा मैं।❜❜
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम सांवरिया सेठ की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम सांवरिया सेठ की भक्ति के लिए मरते है।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
सांवरिया सेठ का नाम ले लिया करो !!
सांवरिया सेठ हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
इस मतलबी दुनियां में,
सुकून सांवरिया सेठ की भक्ति में मिलता है।।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे सांवरिया सेठ की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे सांवरिया सेठ की मस्ती में।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक सांवरिया सेठ ही काफ़ी हैं।
सांवरिया सेठ तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में सांवरिया सेठ का भक्त ही बनूं।
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
सांवरिया सेठ का भक्त यहीं पहचान है मेरी
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,विश्वास सांवरिया सेठ पर है तो,सब ठीक ही होगा जय श्री सांवरिया सेठ।
मैं जानता हूँ अपनें सांवरिया सेठ को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।
सांवरिया सेठ का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे श्री सांवरिया सेठ जी बसते हैं।
संसार के कण-कण में है
वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं सांवरिया सेठ का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
संसार में सुंदर है एक नाम
श्री सांवरिया सेठ
इन के सहयोग से ही बनते है
भक्तो के बिगड़े काम।
Sawariya seth Status
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
सांवरिया सेठ के भक्त है, जय श्री सांवरिया सेठ जपते है।
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने सांवरिया सेठ से नाता जोड़ लिया।
जिनके पास सांवरिया सेठ है, उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, सांवरिया सेठ जब हमारा तू है।
सांवरिया सेठ की भक्ति हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है,
सांवरिया सेठ की भक्ति ही सुख की
पहचान होती है,
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
सांवरिया सेठ तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
सांवरिया सेठ के बारे में
सांवरा सेठ का मंदिर राजस्थान राज्य के चित्तौड़ जिले के मंडफिया में स्थित है। यहां पर सांवरिया सेठ का बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ है जहां पर भक्त व श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है। यहां पर राजस्थान के अलावा भी दूसरे राज्यों से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। सांवरिया सेठ को अफीम वाले देवता के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर को अफीम मंदिर भी कहा जाता है। आप भी अगर सांवरिया सेठ के भक्त हैं तो आपको सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए सांवरिया सेठ के दरबार में अवश्य जाना चाहिए।
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को Sawariya seth Quotes in hindi वाली यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे वह भी Sawariya seth वाली इस पोस्ट का लाभ उठा सकें और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फेसबुक स्टाग्राम पर पोस्ट कर सके।