100+ Best Suvichar in Hindi for Students - विद्यार्थियों के लिए अच्छे Motivational सुविचार

Motivational Suvichar in Hindi for Students 

Hello Students आप को इस यह पर Motivational Suvichar Students के लिए दिए गए है। यह खास तौर से स्टूडेंट के लिए ही बनाए गए है। जो की Students को बहुत पसंद आयेगी। अच्छे विचार विद्यार्थियों को मेटिवेशन देने का कार्य करती है। जिसे आप पढ़कर मोटिवेट हो सकते हो। इसे पढ़ने के बाद आप के विचारो में सुधार होगा। इस पोस्ट को लिखते हुए खास तौर से स्टूडेंट का ध्यान रखा गया है। 


Aaj ka Suvichar in Hindi for Students

इस पोस्ट में आज के सुवीचार स्टूडेंड के लिए दिए गए है। इस पोस्ट में रोजाना अपडेट मिलता है। जिस से आप को नए नए motivational suvichar for students दिए गए है। 



सफलता कभी भी Body, Height
और Look पर निर्भर नहीं करती
अगर आप सही दिशा में मेहनत करोगे 
तो आपको सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलेगी




यह जो मोहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएंगे.
पढ़ाई करने वाले इन से आगे निकल जायेंगे। 


मंज़िल यूंही नहीं मिलती
मंजिल को पाने के लिए मंजिल तक जाना पड़ता है। 





जॉब सिर्फ पढाई करने से 
मिलती हैं बैठ कर रोने से नहीं ।




किस्मत का तो पता नहीं 
लेकिन बाजिया एक दिन 
पढाई करने वाले विद्यार्थी जरूर पलट देंगे !





बोहोत छोटा सा सपना है
पढ़ लिख कर इस जमीन पर से जानें से पहले 
आसमान छूना है !!





हम सब जानते हैं कि विद्यार्थी लाइफ एक मजेदार जिंदगी होती है लेकिन इस लाइफ में जो मजे ले लेता है वह बाद में नहीं ले पाता है और जो विद्यार्थी लाइफ में मेहनत कर लेता है वह बाद में बहुत ज्यादा मजे लेता




रोशनी अंधेरे को मिटा देती है और पढ़ाई 
गरीब विद्यार्थी की गरीबी को मिटा देती है !! 💯😊




"कल से पढ़ेगे"
ये शब्द विद्यार्थी को कभी कामयाब
नहीं होने देंगे






प्यार मेहनत से करो एक दिन सफलता मिलेंगी। 
और कभी छोड़ कर भी नहीं जाएंगी। 




अच्छे विद्यार्थियों को अच्छी सोच रखनी चाहिए। 
बुरी सोच वाले को विद्यार्थी बनना शोभा नही देता। 



Suvichar in Hindi for students life




विद्यार्थी को पढाई करने के लिए 
 रात रात भर जागना चाहिए। 
 पर किसी के दुप्पटे के 
पीछे नही भागना चाहीए। 



Short Suvichar in Hindi for students 

इस पोस्ट में आप को Short Suvichar दिए गए है जो की Students को बहुत पसंद आता है। आप को भी यह Suvichar बहुत पसंद आएंगे। इस पोस्ट में दिए सुविचार पढ़ने से आप एक अच्छे Students बन जावोगे। 

Last Word:-
में आशा करता हूं की आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। जिस से Students Suvichar  का लाभ आप के दोस्त भी उठा सके। 

Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने