Sad emotional Shayari in Hindi on Khamoshi
आज के समय की टेंशन भरी इस जिंदगी में सभी व्यक्ति उदास रहते हैं। इसी उदासी को देखते हुए यह Sad emotional Shayari in Hindi on Khamoshi बनाई गई है। इस पोस्ट में आप सभी को सैड इमोशनल शायरी दी गई है जो कि आप सभी को बहुत पसंद आने वाली है यह सैड इमोशनल शायरी खासतौर से आप सभी के लिए बनाई गई है इस पोस्ट में आप लोगों को Sad emotional Shayari images दी गई है।
हम सब बहुत सी बार सैड इमोशनल शायरियां खोजते हैं लेकिन हमें अच्छी सैड इमोशनल शायरियां मिल नहीं पाती है आपको इस पोस्ट में सैड इमोशनल शायरियां दी गई है। यह शायरियां खामोशी Sad😭😭😭 शायरी है।
खामोशी शायरी 2 लाइन
ऐसा कोई अपना नही
जिसने मुझे बुरा कहा नही☹️
हमारा दिल कमजोर नहीं है
फिर भी ना जाने क्यों यह तुम्हारी याद में रोता है।
खामोशियाँ.... बहुत कुछ कहती हैं
इश्क करने वालो की खामोशीयां कहा चुप रहती है।
हँसना आता है मुझे,
पर हंसने की सब वजह ही किसी ने छीन ली।
तुम्हारे साथ बिताए वह पल आज भी याद आते ही आंखों से आंसू ले आते है।
“तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में अपनों तक को भुला दिया।”
कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे...
तोता पसा हो पिंजरे में जैसे।
हमने अब खामोशी चुनी है
हमें ऐसा लगता है की खामोशी ही हर दर्द की दवा है।
खामोश निगाहें शायरी
कैसे आएगी नींद रात मे मुझे
रातों में जागना जो सिख लिया
उस के प्यार में मेने पता नही क्या क्या सीख लिया।
कुछ लिखते हैं मिटा देते हैं
जो कुछ कहना है मन में ही दबा लेते है।
खामोश रह कर भी दर्द बया कर देते है।
कुछ इस कदर खामोशी अच्छी लगी हमें
की अब तो खामोशी से ही प्यार हो गया।
खामोशी आप समझोगे नहीं।
बोल कर बता सकता नही।
मोहब्बत तो निभाई ना गई
फिर किस हक से आते हो
आकर मेरे दुख को क्यों बढ़ाते हो।
मुझे अन्दर से तोड़ देते हो
और तमाशा मेरा देखते हो
आज भी जब याद आती है तुम्हारी हमें
दिल में भूकंप सा आ जाता है हमारे।
रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत मे नही..!
हम तो रिश्ते न टूटे इस के लिए झुक तक जाते है।
साथ निभाने का था वादा
वह वादा तोड़ कर चल दिए।
हमारे सपनों के, तो उन्होंने टुकड़े टुकड़े कर दिए।
खामोश रिश्ते शायरी
हम अधूरे लोग हैं ......
हमारे खवाब पुरे नही होते
हम है बहुत रोते......
पता नहीं हमारे ऐसे दिल ही क्यों होते
जिसको देखते उसको अपना समझ लेते......
हम अधूरे लोग हैं हमारे अपने नहीं होते
जो होते जो सारे मतलबी होते
जिन्हें हम चांद समझते थे वह हमें तारे दिखा गए
जिन्हें हम अपना कहते थे वह पराया कह कर चले गए
मैंने सारी खुशी छोड़ दी उसके लिए
उसने मुझे छोड़ दिया अपनी खुशी के लिए।
वह मुझे से सच्चा प्यार नही करते है।
फिर क्यों साथ ही मोहब्बत का वास्ता भी देते है
❝ अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग,
मन भर जाने के बाद धोखा देते है लोग ❜❜
Khamoshi Quotes in Hindi
मोहब्बत मिल नही सकती,
फिर भी मोहब्बत कर बैठे है।
ख़ामोशी के गम को खुद ही अपना बैठे है।
कुछ न किसी से बोलेंगे
तन्हाई में रो लेंगे
जिस से भी बोला सब हंसे मुझ पर
अब किसी से ना बोलेंगे।
❝बहाना कोई तो दे ए जिन्दगी,
में उस के फिर से पास चला जाऊ।❜❜
इंसानियत शर्मिंदा हो गई
जब पैसों के लिए वह दुसरे की हो गई।
❝ हमारी खामोशी कैसे किसी को सुनाएं हम।
तुम्हें भुलाना चाहते हैं कैसे भुलाए हम ❜❜
मेरी खामोशी
आप से कुछ कहना चाहती है।
कान लगाकर नहीं
दिल लगाकर सुनो।
दिल की खामोशी शायरी
❝ मोहब्बत से मोहब्बत
कर जख्म खाया
मोहब्बत उस से करी
दिल अपना दुखाया। ❜❜
❝ तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हमे मोहब्बत में चार दीवारों की जेल मिल गई। ❜❜
❝ अब कैसे जगाएगा, मैसेज हमें
उस के नंबर डिलीट कर चुके हम ❜❜
❝ बड़ा बेताब था उसे कुछ कहने ले लिए।
पर उसे दूसरे के साथ देख कर रुक गया। ❜❜
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में !
जिन राहों में झूठे वादे किए जाते है।
और अपना कहकर धोखे दिए जाते है।
दिल तो रोज़ कहता है,
मुझे कोई सहारा चाहिए,
मैं दिल को समझा लेता हूं
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए।
खामोशी ही बेहतर है शायरी
बडी बेरहम सी सजा मिली है… .
हमे दिल लगाने कि…
दिल तोड़ गई वह
साथ ही ठोकर मिली जमाने से।
तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा
तेरा तो पता नही मेने सच्चा प्यार किया है तुझ से फिर भी तेरी इच्छा है तो तुझे छोड़ के चला जाऊंगा।
❝ सोचता हूँ उस से प्यार के कुछ “क़िस्से” लिखूं...
पर किस्से सोचते ही आंखों में आशु आ जाते है…❜❜
❝ इश्क लाजवाब था
लेकीन उस ने इश्क में हिसाब मांग लिया।
हम ने खंजर उठा कर उस को दिया और कहा
मेरा दिल तुम्हारा है निकाल लो। ❜❜
❝याद नहीं आई आज तुम्हें मेरी,
क्या रविवार मोहब्बत में भी होता है।❜❜
❝ पहले भी कई चहरे भुला चुका हु
पुरानी यादें मिटा चुका हु।
तू भी दिल 💔 से निकाल दी है
तुझ से दूर अब जा चुका हु। ❜❜
जिंदगी खामोशी शायरी
हम तो लफ्जों में अपने जज़्बात लिखते है
लोगों को हम बिना काम के फिजूल दिखते है।
▪️मोहब्बत करके मैंने ये जाना
मोहब्बत ही है दर्द का ठिकाना▪️
▪️कुछ भी ना बचा हर बात हो गई..
बिना आवाज के वह दिल तोड़ गई। ▪️
❝इतनी मतलबी हो गई हैं दुनिया
मोखा पाकर दिल तोड़ती है।❜❜
❝तेरी महक तेरी चाहत
तेरी यादें आई है
आज फिर यह
तेरी जुदाई का गम लाई है।❜❜
❝ जिस पर बीतती है, उसी को पता चलता है
कोई छोड़कर जाने पर कितना दुख होता है।❜❜
❝किसीने क्या खूब लिखा है,
दिल में जो कुछ था वह सब कुछ लिखा है
तोड़ी खुशी लिखी है, बाकी सब गम लिखा है।❜❜
❝ खामोशियां जज्बातों को बताती है।
कोई सुनने वाला नहीं होता फिर भी सुनाती है ❜❜
❝ गमों से भरी मेरी जिंदगी में
सब छोड़ के चले गए बस एक गम ही तो बचा है। ❜❜
खामोशी शायरी 2 लाइन hindi
इन दिनों इस दिल के हालात,
नाजुक है इस बार
जिन्हें नफरत सरेआम मिली हों,
उन्हें किसी और को अपना कहने में भी डर लगता है।
ख़ुशी चुनती नहीं मुझे
उस के जाने के बाद तो
मैं दुखी ही ठीक हूं।
❝ अजीब मुलाकातों के किस्से
है हमारे
उस के पास भी दिल के हिस्से
है हमारे ❜❜
❝ खामोश हूं कोई गुना भी नही किया
फिर भी खामोश हूं
क्योंकि सच्चा प्यार किया। ❜❜
❝ना मेरा बुरा था ना वह बुरी थी,
सब नसीब का खेल है,
बस #किस्मत में जुदाई थी।❜❜
❝ इस दिल के जज्बात अब खामोशी बया करती है।
उसके जाने के बाद अब तक खामोशी तो है। ❜❜
❝ Is Dil ke jajbat ab khamoshi bayan karte Hain
Uske jaane ke bad ab tak khamoshi to Hain ❜❜
❝ तेरी खामोशी यह सुना रही है।
तुम्हें कोई और मिल गया यह बता रहीं है। ❜❜
❝एक ही बात सीखता हूँ।
खामोश रहकर खुश रहना।❜❜
❝ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे,
इस का कहने का अलग अंदाज है।
यह मुंह से नहीं, आंखो से कहती है। ❜❜
❝ कोई मेरा हो जाए यह अब में नहीं चाहता
जो मेरी थी वही छोड़ के चली गई। ❜❜
फूल माला बने रहे जो तुम
सब पहनकर फेंकते चले गए।
Khamoshi Kya hoti hai or kaise hoti hai?
जब भी हम गम में जाते है तो हम सभी से कम बोलना शुरु कर देते दोस्तो में कम बैठते है। दोस्तों से भी कम बोलते है। यह टेंशन में रहते है। यह ही हमारी खामोशी को दर्शाती है। जिस इंसान पर खामोशी छाती है उस इंसान के भी व्यवहार में भी अंतर आने लगता है। खामोश इंसान की ख़ामोशी हम उसके कम बोलने व उस के चहरे से देख सकते हैं।
Sad Shayari
सैड शायरी आज के समय में सभी को पसंद आती है जो व्यक्ति sad😢 हो जाता है उसे यह शायरियां बहुत ज्यादा पसंद आती है। सैड शायरियां गम को कम करने में भी काम आती है साथ ही यह दुख को बांटने में काम आती है। ऐसा माना जाता है कि Sad Shayari से दुख को एक दूसरे में बट जाता है वह दुख थोड़ा कम हो जाता है। अगर आपको भी दुख को कम करना है तो Sad Shayari पढ़ना शुरू कर दो साथ ही इन शायरियों को अपने दोस्तों को भी सुनना शुरू कर दो इस से आप का गम कम हो जाएगा।
Last Word:-
मुझे आशा है क्या आपको यह खामोशी Sad शायरी पसंद आई होगी। आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो कि आपको यह सैड खामोशी शायरी कैसी लगी।
Tags:
shayari