Latest 100+ Life Motivational Suvichar in Hindi | लाइफ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Life Motivational सुविचार पढ़ने को मिलेंगे हम अपने जीवन में सही रास्ते पर जाते-जाते कभी ना कभी भटक जाते हैं जिस वजह से हमें एक सही दिशा मिल नहीं पाती है। इसी सही दिशा को निरंतर बनाए रखने के लिए हमें अच्छे सुविचारों की आवश्यकता ही होती है। जिन्हें पढ़कर हम अपने जीवन को सुधार सके यह सुविचार हमारी लाइफ से जुड़े होते हैं जो कि हमें मोटिवेट करते हैं। एक व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है अगर उसे सही तरीके से मोटिवेट किया जाता हैं तो वह पहाड़ को भी तोड़ सकता है इसी प्रकार आप अगर मोटिवेट हो जाओ तो आपका जो लक्ष्य है उसे आप प्राप्त कर सकते हो इसी उद्देश्य से हमने यह Life मोटिवेशनल सुविचार बनाए हैं। जिसमें आपको लाइफ से रिलेटेड सुविचार पढ़ने को मिलेंगे यह पोस्ट आपके पूरी अवश्य पढ़नी चाहिए अगर आप यह पोस्ट पढ़ते हो तो आपको भी अपने जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। यह पोस्ट आपको अपने जीवन में सफल होने में मदद करेगी हम

Life Motivational Suvichar in Hindi 



खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना है तो किसी से वास्ता मत रखो 
क्योंकि खुश रहना ही एक रास्ता है।






माना ये दौलत ही सबकुछ नही
लेकिन अब दौलत के बिना भी कुछ नहीं। 




वक़्त के साथ सब बदल जाता है…
इसलिए वक्त बदलना सीखो। 




उस दरवाज़े तक जाने की
अभिलाषा रखना 
जिस दरवाज़े के पार आप की खुशियां हो। 



गुनाह करोगे तो सजा भी मिलेगी
मेहनत करोगे तो सफलता भी मिलेगी।  
यह प्रकृति का नियम है। अच्छे कर्म का अच्छा 
फल और बुरे कर्म का बुरा फल मिलता है। 



जहाँ हमारी प्रतीक्षा में कोई खड़ा नहीं होता
तब समझ लेना आप कामयाब नही हो



सबको बस उम्मीदें होती है। 
पर भरोसा अपने पर अपने आप को होना चाहिए। 



यह जो मंजिलों तक पहुंच गया है 
यह उस की मेहनत का नतीजा है। 


कभी जीवन में विकल्प नहीं होता
जो व्यक्ति जितने के लिए मेहनत करता है।  



विश्वास ही आपका ईश्वर है, 
अगर आप को स्वयं पर विश्वाश है 
तो आप जो करना चाहते हो
 वह सब कुछ आप को मिल जाएगा। 



भरोसा रखो "अपनी मेहनत पर"
सफलता अवश्य मिलेगी !!


मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार



पहले उससे मोहब्बत कर, 
जिस ने तूझे इतना बड़ा किया है जिंदगी देकर 



पतंग सी ये जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
इंजॉय किया करो, जिन्दगी एक दिन ऐसे भी कट जाएंगी। 



हर स्कूल में लिखा होता है,
अच्छे कर्म ही मनुष्य का अच्छा भविष्य निर्धारित करते हैं। 
लेकिन फिर भी अच्छे कर्म करने वालो की संख्या कम है। 



आज कल का दौर ही कुछ ऐसा है। 
लोग हाल चाल कम, कितना कमाते हो ज्यादा पूछते है। 


किसी से प्रतिस्पर्धा न करे,
जब भी प्रतिस्पर्धा का मन करे 
तो प्रतिस्पर्धा खुद से करें। 



स्वार्थ भरी इस दुनिया में,
कौन अपना है यह हमें मुसीबत के समय ही पता चलता है। 




जो सहना सीख जाते हैं, 
वह एक दिन जरूर सफलता पाते है। 




इस दुनिया में हम को समझने वाले कम
और समझाने वाले ज्यादा मिलते हैं। 



जो व्यक्ति जीवन में चुनौतियों को गले लगाता है
 वह व्यक्ति अपने जीवन में सफल अवश्यक होता है। 



सदैव प्रयत्नशील रहिये
सफ़लता प्रयास करने वालो को ही मिलती है। 



जो किस्मत में लिखा हुआ है
वह भी मेहनत करने से ही मिलेगा। 





हम खुद को सफल बनाएंगे,
यह सोच कर, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करो
सफलता आपके कदम चूमेगी। 


मोटिवेशनल सुविचार स्टेटस




जब रिश्तेदार आपको ताने मारे तो
 रिश्तेदार को जवाब देना चाहिए 
लेकिन आपकी कामयाबी से




क्या आप जानते हैं?
जब आप कामयाब होते हैं 
तो आपसे ज्यादा आपके माता-पिता खुश होते हैं। 



Last Word:-
लाइफ को सही दिशा में ले जाने के लिए मोटिवेशन आवश्यक हो जाता है क्योंकि यह दुनिया ऐसी है कि इसमें ना चाहते हुए भी हम गलत दिशा में भटक जाते हैं जिसे निकालने के लिए हमें लाइव मोटिवेशन की आवश्यकता है होती है इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही मोटिवेशनल शायरियां सुविचार दिए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हो वह इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जो आपके दोस्त गलत दिशा में चले गए हैं या फिर उन्हें मोटिवेशन की आवश्यकता है। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो आपके दोस्त भी एक सही दिशा में जाकर अपने जीवन में सफल हो जाएंगे और साथी हमें आप कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है तो हमें भी ऐसे ही मोटिवेशनल सुविचार लिखने में motivation मिलेगी। जिसे हम भी आपके लिए ऐसे ही नए-नए पोस्ट लिखते रहेंगे। 


FAQS

जिंदगी में मोटिवेशन की आवश्यकता क्यों पड़ती है। 
Ans. जिंदगी में हमें मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि हम जब कोई कार्य करते हैं तो वह कार्य बहुत दिनों तक करने के बाद भी हम उस कार्य में सफल नहीं होने की स्थिति में हम हताश हो जाते हैं हमें लगने लगता है कि हम उस कार्य के लायक नहीं है। हम जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए हम मोटिवेशनल सुविचार पढ़ते हैं। 

Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने