100+ Kamyabi Shayari in Hindi कामयाबी 2 line Shayari Status Quotes

Kamyabi Shayari in Hindi कामयाबी 2 line Shayari Status Quotes 


जीवन में हम सभी को कामयाबी पसंद होती है। सभी इंसान यह चाहते है कि वह अपने जीवन में कामयाब हो जाए। जो इंसान जीवन में कामयाब नहीं हो पाता लोग उसकी इज्जत नहीं करते। इंसान को कामयाब होने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जो व्यक्ति सही तरीके से निरंतर मेहनत करता रहता है वह जीवन में एक ना एक दिन जरूर कामयाब होता है। कामयाबी का मूल मंत्र ही मेहनत करना होता है। लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि हम निरंतर मेहनत करते रहते हैं मेहनत करने के बाद भी हमें फल नहीं मिल पाता तो हम अताश वे निराश हो जाते हैं। इसी अताश व निराशि को दूर करने के लिए हमने यह कामयाबी शायरियां लिखी है। जिसे आप लोग पढ़ते हो तो आपको एक एनर्जी मिलेगी। शायरियों को पढ़ने से आपको मोटिवेशन मिलेगा। 

अगर आप भी अपने जीवन में कामयाब होना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट में दी गई शायरियां एक बार पुरी अवश्य पढ़नी चाहिए। यदि आप कामयाब हो गए हो तो भी आप को यह शायरियां पढ़नी चाहिए। 

इस पोस्ट में आपको कामयाबी शायरियों के अलावा Kamyabi Status व Kamyabi Quotes भी दिए गए हैं। जिन्हें पढ़ना व्यक्ती बहुत ज्यादा पसंद करते है। 



कामयाबी पर शायरी Hindi




भूली बिसरी सभी यादें जला जाऊंगा 
जिंदगी में कामयाबी पाने के बाद ही वापस आऊंगा। 



जीवन मे अगर आप कामयाब है
तो सुनते सब आप की बात है। 
नही तो यह बोल के चुप कर देते है 
की क्या यहां का साहब है। 



लोगों को कामयाब व्यक्ति ही पसंद आते हैं। 



देखकर तुमको अक्सर हमें ये एहसास होता है,
कभी कभी किसी के छोड़ जाने से भी कितना लाभ होता है 
सायद आज भी हम उसके प्यार में होते तो इतने कामयाब न होते। 




कामयाबी का एक ही फार्मूला
बातें कम मेहनत ज्यादा। 



कामयाबी की बातें


जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो
तुम भी अपने जीवन में कामयाबी आने दो। 



पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
बीना मेहनत के, इंसान कामयाबी नहीं पाते। 





वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
कामयाबी के लिए मेहनत करते रहना चाहिए। 




दिन हो या रात हो
जो व्यक्ति मेहनत करता कामयाभी उस के साथ हो। 




मुझे चाहिए अब
वह है कामयाबी 




जब भी आपका हौसला आसमान तक जाएगा
यही हौसला आप की कामयाबी का डंका बजाएगा।  


कामयाबी शायरी दो लाइन




खुद को बेहतर बनाओ
जीवन में कामयाबी पाओ। 



कामयाबी वही पाते हैं 
जो मेहनत पर विश्वास रखते हैं। 




आज तो मेरी भी मोहल्ले में बातें चली
क्योंकी मुझे आज जाके कामयाबी मिली। 





समय - समय की बात है
समय बड़ा बलवान 
आज जो मेहनत करे 
आगे चलकर वही धनवान। 



कामयाबी स्टेटस इन हिंदी




गम को सीने से लगाऊंगा चला जाऊंगा,,
कामयाबी पाकर ही वापस आऊंगा। 




अब हलचल है दिल में नई कामयाबी की तलाश के लिए
विश्वास भी एक दिन जरूर मिलेगी। 




इंसानियत शर्मिंदा हो गई
जब अपने मेरी कामयाबी से जलने लगे। 




सुनो ...
एक शब्द मे कहु तो जिंदगी हो तुम ...
पर मुझे तुम नही, कामयाबी चाहिए। 




इस जगत में निरंतर मेहनत करने वालें को किसी का प्यार मिले या मिले लेकिन एक ना एक दिल कामयाबी अवश्य मिलती है। यही मनुष्य जीवन का सत्य है..!!




एक मिनट में कामयाबी नहीं मिलती, पर कभी-कभी एक मिनट सोच कर किया गया फैसला कामयाबी दिला देता है..!!





अगर आप कामयाबी के लिए निरंतर मेहनत करते हो तो कुछ व्यक्ति मिलकर आपकी बुराई तो कर सकते हैं लेकिन आपको कामयाबी पाने से नहीं रोक सकते। 






कामयाबी चाहिए तो मेहनत कीजिए नहीं चाहिए तो बकवास कीजिए। 



कामयाबी पर सुविचार




किसी ने मुझसे कहा कि मेहनत करने वाले को ही मिलती है। 
मेने कहा, क्या मिलती है। 
उस ने कहा “कामयाबी "





सफलता पाने के लिए 
सफल लोगों के साथ संगति रखो। 





कामयाबी पाने के लिए थोड़ी सी कोशिश तो सब करते हैं 
लेकिन बहुत ज्यादा मेहनत करने से डरते हैं। 





बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो।
अभी कामयाब नहीं है हम, हमसे हमारी कामयाबी ना पूछो। 





कांटो के पौधों के फूल खिला करते हैं 
मेहनत करने वाले ही कामयाबी से मिला करते हैं। 





सूरज निकलते ही रोशनी बढ़ जाती है। 
उसी प्रकार कामयाब व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ जाती है।  





डर बड़ी कोई मौत नही है। 
कामयाबी से बड़ी कोई कुबसूरती नहीं है। 





कल न बदला वो आज बदलेगा
आज मेहनत की है कल किस्मत बदलेगा





Last Word:-
मुझे आशा है कि आपको यह कामयाबी वाली शायरियां पसंद आई होगी। आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो कि आपको कामयाबी वाली शायरियां कैसी लगी। अगर आपको हमारी शायरियां अच्छी लगती है तो हमेशा शायरियां लिखने में खुशी होती है। 

Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने