मुझे पता है की आप इस लेख में बजरंग बली जी की शायरी स्टेट्स कोट्स को खोजने आने होंगे इस लेख में आप को बहुत ही अच्छे बजरंग बली शायरी स्टेट्स कोट्स दिए है।
यह बजरंग बली Shayari Status Quotes आप को पढ़ने चाहिए।
बजरंग बली Shayari Status Quotes
जब जब भी दुखों से घेरा जाता हूं
बजरंग बली का नाम जप लेता हूं।
जब में किसी संकट में आ जाता हूं।
बजरंग बली का नाम लेता हूं
और बजरंग बली को अपने पास पता हूं।
बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बजरंग बली पर विश्वाश है।
हां,मैने भी किसी से दिल लगाया है।
उसने भी मेरा दिल दुखाया है।
अब नही लगाना किसी से दिल
अब तो मेने बजरंग बली की भक्ति को अपनाया है।
सच्चे हिन्दू वही कहलाते है
जो अपने माथे पर तिलक लगाते है।
हर मंगलवार बजरंग बली के दर पर जाते है।
इस के अलावा तो सब मतलभि कहलाते है।
जो सच्चे रास्ते पर चलते है
उन को ही बजरंग बली मिलते है।
जिन को बजरंग बली मिलते है
उन के ही जीवन में खुशियों के फूल खिलते है।
जब जब दुनिया से दुःख पाया है
मुझे मेरे बजरंग बली ने ही अपनाया है।
जिंदगी में सिर्फ बजरंग बली कि भक्ति कीजिए,,,
ना खौफ जुदाई का ना..
खतरा बेवफ़ाई का...!!
मैं तो बस बजरंग बली का होकर रहना चाहता हु।
मैं दिल से बजरंग बली की जय कहना चाहता हूं।
अरे छोड़ो यारा ये इश्क, प्यार, मोहब्बत की बातें
करो बजरंग बली की भक्ति
यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
कोई ख्वाहिश किसी की अधूरी ना रहे।
बजरंग बली आप सब की ख्वाहिश जरूर पूरी करे।
बजरंग बली शायरी FAQS
बजरंग बली कौन है?
बजरंगबली हनुमान जी को ही कहा जाता है हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है जैसे कि बजरंगबली और बालाजी आदि। इन के कई भक्त इन्हें बालाजी भी कहते है तो कई भक्त इन्हें बजरंग बली कहते है। यह सभी हनुमान जी के ही नाम है।
इन बजरंग बली लेख में क्या क्या है।
इस बजरंगबली लेख में आपको बजरंगबली की बहुत ही अच्छी शायरियां इसी के साथ बजरंगबली के स्टेटस वह बहुत ही अच्छे Quotes भी दिए गए हैं।