100+ भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 line in Hindi

हम अपने जीवन में बहुत लोगों पर विश्वाश व भरोसा करने लग जाते है। लेकिन अपने ही जब भरोसा तोड़ते है। तो हमे सब से ज्यादा दुःख होता है। आज के इस लेख में कुछ ऐसी ही शायरी स्टेट्स दिए है जिस में भरोसा तोड़ा गया है। आप भी अगर इस लेख को पढ़ने आए है तो मुझे लगता है की आप का भी किसी ने भरोसा तोड़ा है। इस लिए ही आप इस लेख को पढ़ने आए है। आज सही लेख में आए है यहां पर आप को भरोसा तोड़ने वाली बेहतरीन शायरी स्टेट्स कोट्स दिए है। यह पोस्ट आप को पूरी अवश्य पढ़नी चाहिए। जब कोई हमारा भरोसा तोड़ता है तो हमारा विश्वास बाकि लोगो से भी उठ जाता है। 

भरोसा तोड़ने वाली शायरी



उसकी बेवफाई को क्या नाम दू
जो भी नाम दू वह बदनाम ही है। 


मेरे रास्ते की शायद,दीवार है कोई
लगता है अपना ही गद्दार है कोई। 


भरोसा तोड़ने वाली शायरी दोस्ती


मुझे नहीं पता था की कौन था अपना। 
यह तो निकला यार गद्दार अपना


माना कि इतने बेहतरीन नही है हम ,
पर तुम्हारे जैसे गद्दार भी नहीं है हम 



दाग दामन में हो खुद को कैसे बचाएंगे
अब तो हमरा भरोसा भी तोड़ दिया
अब हमारा विश्वाश कैसे जीत पाएंगे। 

भरोसा टूटना शायरी फोटो



जो तुम्हारी नजरो मैं हो खास
उस पर भी सोच समझकर करना तुम विश्वाश। 



हमसे वही दुर हो जाते है
जो भरोसे के लायक नही होते।  



अगर कोई समझ सके मेरी ख़ामोशी तो सामने आये,,
नहीं तो आज ही मेरी नजरो से दफा हो जाए। 

भरोसा शायरी 2 लाइन



मेने अब बोलना बंद और सुनना शुरू कर दिया है!
गलत को गलत और सही को सही समझना शुरू कर दिया। 




चेहरे साफ ,दिल में दाग , 
ऐसे लोग ही होते है आस्तीन के सांप 




तुझे कोई क्या अपना कहे, तू लिबास बदलती रहती है। 
कोई तुझे अपना कहने से पहले तू जज्बात बदलती करती है



हम तो पहले से ही बुरे थे। 
लोगों ने जब भरोसा जोड़ा तो और बुरे हो गए। 

भरोसा तोड़ने वाले स्टेटस



दर्द के बाज़ार में खूब तरक्की कमा रहा हूं,
जिन पर भरोसा था अब उनसे भी धोखा पा रहा हूं। 



बदलना ही नहीं आया हमे
और वह हर समय अपना रंग बदल रहे है। 



झूट और नफरत बड़ी तेज़ी से फैलती है
लेकिन सच्चाई इन दोनों का सर कुचलती है।  



एक भी काम का नहीं निकलीं ,
और महफीले भरी बड़ी है दोस्तो से



एक नही दो बार मारूंगा
अगर तू गद्दार है तो तूझे 100 बार मारूंगा। 
👊✊✊🤔🤔💯💯😎

भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 line


नशा प्यार का था 
प्यार में सामने वाला गद्दार निकला 
❤️💰💰💯💯😎😎💪💪


हर कोई मुझसे खेल जाता है
हर कोई मेरा भरोसा तोड़ जाता है। 


मैने महसूस किया था बिखर जाना
मैने महसूस किया है अपनो से धोखा पाना। 


वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा पर,
इस में भरोसा तोड़ने वालो के लिए जगह नहीं है। 


मैं बस खुद को अपना मानता हूं
कौन-कौन गद्दार है मैं यह भी जानता हूं
🌎😏😏🔥🔥😌😌😎😎💪💪



नफ़रत है मुझे
उन लोगों से 
जिन पर भरोसा किया 
और मुझे धोखा दिया। 



नाराजगी तो बहुत दूर की बात है
मैं भरोसा तोड़ने वाले का मुंह तक नहीं देखता। 
😡😏😏😆😆😎😎💪💪💯💯🔥



इत्तेफाक कुछ नहीं होता जनाब
सब लोग पहले से ही तय कर लेते है। 




मेरे गुजरें हुए सफ़र ने बहुत रुलाया है मुझे
रिश्तेदारों ने धोखा देकर भुलाया है मुझे।  


भरोसा तोड़ने वाली शायरी Love


मेरा ये मासूम दिल तड़प कर रोया है 
जिन पर भरोसा था उन्होंने भरोसा तोड़ा है। 



ना कुछ समझ पाता हूं मैं
की कौन अपना है कौन पराया 



मैने महसूस किया था बिखर जाना
लोगों ने तो धोखा दिया बस तू भरोसा तोड़ के मत जाना। 



मरता नही यहा कोई किसी के लिए
सब भरोसा जोड़ जाते है अपनी खुशी के लिए। 




कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गये सपने
बुरा हाल तब हुआ जब गद्दार निकले अपने। 





कुछ गैरों ने किया बरबाद 
कुछ अपनो ने किया बरबाद
गैरों ने किया बरबाद तो कोई बात नही। 
जब अपनो ने किया दिल टूट गया। 



दिल से मैं बहुत साफ हूं ।
कोई धोखा देता उस को भी कर देता मैं माफ हूं। 
इसलिए तो कम ही लोगो अब खास है 
बाकि सब धोखे बाज है। 



लोग अच्छे हों फिर भी फासले रखना,
क्योंकि अच्छे लोग भी धोखा दे देते है। 


मुझे जो नजर आया वो कुछ और है। 
मेने उसे समझा कुछ और वह निकला कुछ और है। 


लोग अच्छे हों फिर भी फासले रखना,
क्योंकि ऐसा ना की अन्दर से कुछ और बाहर से कुछ और हो


बचके रहना इन पैसों के लालची लोगों से जनाब,
यह पैसों के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। 


अंतिम शब्द
मुझे आशा है की आप का भी किसी ने भरोसा तोड़ा है आप को यह भरोसा तोड़ने वाली शायरियां पसंद आई होंगी। अगर आप को यह शायरी पसंद आई है तो हमे कॉमेंट में लिख कर बताए की आप को इन सभी शायरियों में से कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई है। 

इसे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे :-
Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने