आज के समय में जरुरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिसके पास ज्यादा पैसा होता है यह दुनिया उसे ही ज्यादा सम्मान देती है। यह दुनिया बिना पैसे वाले को इज्जत तक नहीं देती। आज के समय में पैसों का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। इसी पैसों के महत्व को बढ़ता हुआ देखकर हमने यह लेख बनाया है। जिस में आप को पैसों की शायरी स्टेट्स कोट्स दिए है। यह Paise Shayari Status in Hindi ( money shayari in hindi ) लेख आप को जरूर पसंद आएगा। मुझे लगता है आप आप भी इस लेख में पैसों की अच्छी शायरी के लिए ही आए हो। आप की खोज इस लेख में समाप्त हो जाएगी क्योंकि यहां पर बहुत ही अच्छी पैसों की शायरियां दी गई है। इन पैसों की शायरियों को आप Paisa Quotes in Hindi भी बोल सकते हो। इस पैसा Quotes in Hindi को से अपने WhatsApp status में भी लगा सकते हो।
Money shayari in hindi
खुद पर भरोसा करो लोगों का क्या हैं
लोगो का भरोसा तो पैसों में बिक जाता है।
मुझे जरूरत अपनों की थी
और में तलास पैसों की कर रहा था।
मुझे इश्क , मोहब्बत से दूर ही रहने दो
मुझे सिर्फ पैसे कमाने का शौक रखने दो।
अर्ज किया है
बात निकली है
तो दूर तलक जाएगी।
पैसों में तो सच्ची बात भी झुटी बन जाएंगी।
तैयारी हो रही है
अब पैसों का पेड़ नहीं
पूरा का पूरा बगीचा लगाएंगे।
लोगों को पैसे दार इंसान
पसंद है जनाब
मैं बावला समझ रहा था की
लोग मुझे भी पसंद करते है।
इश्क़ का होना भी जरूरी है
लेकिन पैसों का होना अनिवार्य है।
हाल दिल कुछ ऐसा है।
मैं जिसे चाहता हूं वह मेरे दोस्त को चाहने लगी है।
क्योंकि मेरे दोस्त के पास पैसा है।
हमारे अल्फाज लोगो को पसंद आने लगे है
क्योंकि अब हम पैसा कमाने लगे है।
अगर पैसे कमाने का शौंक रखते हो
तो दिन रात मेहनत करने की हिम्मत भी रखना...
मुझे उसकी यह मासूम☺️ अदा बहुत भाती है।
वह मेरे पास सिर्फ मेरे पैसे देख कर आती है।
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है।
जो पैसों से ज्यादा अपनों का महत्व समझते हैं।
जिंदगी में पैसा जितना कमाना है कमा लो
बस पैसों का ज्यादा लालच मत पालो।
Money Status in Hindi
पैसों की कदर उनको होती है।
जो अपना पसीना बहा कर पैसे कमाता है।
उसको मेरी याद तब आई
जब मेने 5 lakh/month सैलरी पाई।
बिना पैसों के जिंदगी क्या गुज़ार लोगे तुम
जब पैसे ही नही है तुम्हारे पास तो कैसे कमा लोगे तुम।
काश मेरे पास भी बहुत सारे पैसे होते।
फिर मुझे भी सब अपना समझते
अपने ही मन को मनाते मनाते,
आधा जीवन तो गुजार दिया हम ने पैसे कमाते कमाते
कैसे हो? क्या हाल है? यह मत पूछो,
कितना कमाते हो बस यही पूछना आता है तुम्हे।
खाक हो जाता है इंसान
इस जिंदगी में पैसा कमाते कमाते
हालचाल से ज्यादा अब पैसों की पूछी जाती है
लोगों के पास इतनी हिम्मत कहां से आते हैं।
अंतिम शब्द
मुझे आशा है की आप ने यह पैसों शायरी स्टेट्स वाला लेख पूरा अवश्य पढ़ा होगा और आप को यह लेख पसंद भी आया होगा। आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो की आप को यह money shayari in hindi कैसी लगी। अगर आपके पास कुछ शायरी या सुझाव है तो कॉमेंट करे।