Best 100+ दर्द मोहब्बत शायरी | Dard Mohabbat Shayari Status Quotes in Hindi

Dard Mohabbat Shayari Status Quotes in Hindi

मोहब्बत के साथ दर्द जुड़ा हुआ है जब भी किसी को मोहब्बत होती है तो उसकी जिंदगी में दर्द अवश्य आता है मोहब्बत और दर्द का एक ऐसा रिश्ता है जो एक आने पर दूसरा हमेशा आता है अगर आपने भी किसी से मोहब्बत की है तो आपकी जिंदगी में भी दर्द अवश्य आया होगा। आप यह भी कह सकते हो कि मोहब्बत का ही दूसरा नाम दर्द है। यह दुनिया जितना दुःख दर्द नहीं देती उतना दुःख दर्द तो मोहब्बत देती है। आप इस लेख तक मोहब्बत की दर्द भरी शायरी खोजते हुए आए हैं तो मुझे पता है कि आपके जीवन में भी दर्द मोहब्बत अवश्य आई है। आप इस दर्द मोहब्बत का सामना करने के लिए दर्द भरी शायरियां पढ़ने आप यहां पर आए हो। हमने आपके लिए इस लेख में बहुत ही अच्छी दर्द भरी मोहब्बत की शायरियां लिखी हैं। 


मोहब्बत भरी शायरी



मेरी मोहब्बत का ऐसे सिला देते है
याद तो करते है लेकिन मिलने को मना कर देते है। 


हम पर यारो जब बीती
तब पता चला कि 
मोहब्बत खूब खून पिती। 



जल्दी लौट आना किसी बहाने से
नहीं तो दूर चले जाएंगे हम इस जमाने से। 



मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो, 
हम सिर्फ नाराज है तुझसे नफरत नहीं करते।  






वो इश्क़ तो करती हैं
मगर अपने घरवालों से डरती है। 
यह सोचते थे हम फिर पता चला 
वह तो किसी और से इश्क़ करती है। 




जिंदगी की दर्द भरी शायरी



वो मिल के बिछड़ गये ये ‎कैसी मुलाक़ात है,
वह हमारा दिल ले गए और यादें छोड़ गए 
यह मोहब्बत की कितनी बुरी बात है।  



ऐसा नही की आपकी याद आती नही !
यह याद तो आती है। पर यह कभी बिना रुलाए जाती नहीं। 


जुनून ए इश्क सर पर लिए बैठा हूं
मैं किसी बेवफा से सच्ची मोहब्बत किए बैठा हूं। 



तुम चुन सकते हो हमसफ़र नया,
हम ने तो तुम्हरे अलावा किसी और के बारे में सोचा ही नहीं। 




सच्चे प्यार का तो बस यही अंजाम मिला,
प्यार तो गया ही गया, प्यार के साथ यार भी गया। 




नशा हम किया करते हैं
इल्ज़ाम मोहब्बत के गम को दिया करते हैं। 


छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी



ये फासलों की मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है
जूही फासले बढ़ते हैं 
उसी तरह मोहब्बत भी बढ़ाती हैं




दीवाने बने भी तो सिर्फ़ तेरे लिए !
और तुझे हमारी कोई परवाह ही नहीं। 




मैं भी एक मुकाम चाहता था
मैं भी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता था। 
पर गलती से मोहब्बत कर ली। 




जो मेरी मोहब्बत है। 
उसे भी किसी और से मोहब्बत है। 




तेरे मेरे बीच अब कुछ भी नहीं,
सिवाय यादों के। 




मुझे ये पहले ही पता था, की 
मोहब्बत में दर्द तो होता ही है। 





आजकल की मोहब्बत ने एक नया रिवाज पाल लिया,
मन भर जाने पर एक का हाथ छोड़ कर दूसरे का थाम लिया।  




रिश्ता नहीं रखना तो हम पर नज़र क्यों रखते हो
बात नहीं करनी तो हमें कॉल क्यों करते हो
हमसे दूर रहकर भी हमारे बारे में इतनी खबर क्यों रखते हो। 




समझदारी तो मुझमें कभी आएगी नही,
क्योंकि नादानी में ही सच्ची मोहब्बत कर बैठा। 




रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में
दिल को यह याद थी कि वह फिर नहीं आएंगी। 




बेफाई कर मुझसे तू कहीं चली गई है। 
तेरी यादों को मेरे पास ही छोड़ गई है। 
तेरे आने का तो अब पता नहीं। पर तेरी 
यादों के सहारे हमें जीना सिखा गई है। 




जुनून था किसी के दिल मे जिंदा रहने का
नतीजा यह निकला कि हम जीते जी मर गए। 




दर्द देकर तूने मुझे बहुत तड़पाया
अपना दीवाना बनाया फिर छोड़ के गई 
और रुलाया। 



जलते रहेंगे तेरे ईश्क़ में,
जिंदगी भर तेरे इश्क में। 



अपने दिल को पत्थर ना बना
वरना जब हम तेरे दिल में उतरेंगे
तो कहीं पत्थर से टकराकर मर न जाए। 



अगर मैं मर जाऊं तो लास्ट बार देखने मत आना
नहीं तो क्या पता मैं भी अंतिम बार तुम्हें देखने के लिए जिंदा हो जाऊं।  



जो बिछड़ने का दर्द जानते हैं। 
वह मोहब्बत करने से डरते है। 


आंसू आंखो को तोहफे मैं दे जाती है
जब अपनी वाली बेवफा हो जाती है। 



बदले जो उसने रंग तो हैरत हुई मुझे , 
वह तो रंग बदलने में गिरगिट को मात दे गई। 




बड़ी अजीब सी हालत होती हैं इस मोहब्बत में
कुछ समय के मजे और फिर सजा होती है मोहब्बत में। 




लगे थे हम जिस को 
भुलाने मैं
न चाहते हुए भी वह 
याद आई जाती है। 


किसी की याद में दर्द भरी शायरी


बहला लेते है दिल को
मना लेते है दिल को। 
तू तो तोड़ गई दिल को। 





वो जाते जाते मेरी जिंदगी के रंग साथ ले गया
अपनी यादें यादें दर्द देने के लिए छोड़ गई। 



मोहब्बत है या फिर मुझ से बदला ले रही हो
जो मुझे इतना तड़पा रही हो। 





मोहब्बत में हम उनसे हारे है। 
जो कहती थी की बाबू हम तुम्हारे है। 




जीने की तमन्ना तो बहुत है,
पर जीवन में तेरी यादों का दर्द भी बहुत है। 



मेरा मसला अजीब है, जनाब
मुझे मोहब्बत का दर्द भी सुकून देने लगा है। 
💔✍



अजीब सी मोहब्बत निभा रहा हूं। 
मोहब्बत में दुःख दर्द पा रहा हूं। 




ये इश्क़ और मुहब्बत भी अजीब है.
न सही से जीने देती है न मरने देती है। 




इस मोहब्बत को दिल से निकाल फेंका है 
क्योंकि इस मोहब्बत ने दिल को बहुत दुखाया है। 




हमें कह दो चले जाओ
हम तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर चले जाएंगे। 
लौट कर वाफिस कभी नहीं आएंगे। 


तुमने तो बस सुना हुआ है  
हम ने तो मोहब्बत का दर्द सहा है। 




शायद मेरी बर्बादी में कुछ कसर रह गई....
इस लिए मुझे मोहब्बत फिर से हो गई। 



काश ऐसा भी होता
वह जिंदगी भर के लिए मेरी 
मैं उस का होता। 



मोहब्बत की तपिश से 
कोई बच ना पाया। 
मोहब्बत एक ऐसी भला है 
जिसने सबका दिल जलाया। 




बरबाद कर देती है मोहब्बत 
जो मोहब्बत कर लेता है उसे।  





मेने जिसे चाहा उस ने 
कुछ ऐसा किया। 
कैसे प्यार से जान लेते हैं
वो तरीका सिखा दिया




हम कल जैसे थे,आज वैसे है,
बस तू बदल गई। 




जिंदगी भर इंतजार रहेगा मुझे
तू फिर से आए या न आए तुझ से प्यार रहेगा मुझे। 




वहीं लोग हमें अक्सर धोखा देते हैं। 
जिन पर हम सब से ज्यादा विश्वास करते है। 



कर्ज उसकी मोहब्बत का लफ्जो से चुका
सकते नहीं
कर्ज उतारे बिना उसे हम भुला सकते नहीं। 




जिंदगी में एक बड़ी गलती हमने भी की। 
एक बेवफा से सच्ची मोहब्बत करने की। 



आज कल की मोहब्बत बस एक मजाक है 
जिसे आजकल का हर कोई करना पसंद करता है। 



ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में
न ढूंढ मोहब्बत हजारों में
मोहब्बत न तो बिकती है। 
मोहब्बत न की हजारों में मिलती है। 



इस आशिक़ी में जान से जाना
मोहब्बत अधूरी ही रहती है।
 मेने यह माना 



जिसकी गलतियों को भुलाकर 
मैंने हर बार रिश्ता निभाया है
वह मेरी गर्लफ्रेंड है जिस ने हर बार मुझे रुलाया है। 




मैं छोड़ भी दू आप की यादों को 
पर यह आप की यादें ही है की मुझे छोड़ती ही नही। 



FAQS:-
मोहब्बत दर्द शायरी किसे कहते है?
Ans. प्यार मोहब्बत में मिलते वाले दर्द गम दुःख को बया करने वाली शायरी को हम दर्द मोहब्बत शायरी कहते है। यह शायरी वह आशिक पढ़ते है जो सच्ची मोहब्बत में धोखा पाते है। और उन्होंने किसी से सच्ची मोहब्बत की है। वह जिस से मोहब्बत करते है उसे बहुत चाहते है। वह उसे खुद से ज्यादा चाहते हैं। 


Last Word:-
मुझे आशा है कि आपको यह मोहब्बत में मिलने वाले दर्द कि शायरियां पसंद आई होगी। आपको भी कोई छोड़कर गया होगा तब आपकी जीवन में दुख दर्द आया होगा। तब से आप दर्द भरी शायरियां पढ़ने लगे होंगे। 

यह भी पढ़े :-

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने