100+ मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line | matlabi duniya Shayari status dp

matlabi duniya Shayari status dp


आज के समय में यह दुनिया बहुत ही मतलबी हो चुकी है यहां पर आपको हर इंसान मतलबी देखने को मिलता है इस दुनिया में बहुत ही कम अच्छे इंसान बचे हैं आधे से ज्यादा इंसान मतलबी हो चुके हैं जो कि अपने मतलब के लिए ही काम करते हैं। वह ऐसा कोई भी काम नहीं करते जिनमें उनका मतलब नहीं होता। वह सब काम मतलब के लिए ही करते है। इस दुनिया में अब विश्वास के लिए बहुत ही कम इंसान बचे हुए हैं जिन पर हम विश्वास कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपके लिए मतलबी दुनिया के लोगों पर शायरी लाए हैं यह शायरी उन मतलबी लोगों के ऊपर लिखी गई है। जो कि बहुत ही मतलबी है। यह मतलबी दुनिया के लोग कोई भी हो सकते हैं जैसे कि आपका कोई रिश्तेदार आपके दोस्त आप को इस लेख में मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी के साथ ही मतलबी दुनियां स्टेटस 2 line, मतलबी रिश्ते स्टेटस भी दिए है। जो कि आप को जरूर पढ़ने चाहिए। 


matlabi duniya status




कुछ वक्त गुजारा तो पता चला 
कौन कौन बुरे वक्त में साथ चला। 


कोई मिला ही नहीं हम से हमारा बन कर 
जो भी मिला हम से सिर्फ मतलबी बनकर। 


मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथो मे पत्थर लेकर
मेरा तो मुकदर ही शीशे का है, कहा जाऊ इसे लेकर।




ये मतलब की दुनिया हैं 
हर किसी ने जो भी किया है 
अपने मतलब के लिए किया है। 





लोग गिरगिट सा रंग बदलते हैं
लोग मतलब पर अपने और ऐसे पराए कह जाते है। 





बहुत कुछ सिखाया जिन्दगी ने
कभी हसाया कभी रुलाता तो कभी मतलबी
लोगो से मिलाया जिंदगी ने। 


यह भी पढ़े :-




गलती दिल दुखाने की हम नही करते
गलती दिल लगाने की हम नही करते। 
यह मतलबी दुनिया है जनाब,
यहां जिस से दिल लगाओगे वही आप का 
दिल दुखायेंगा। 




मतलबी दुनिया स्टेटस dp



यह मतलबी दुनियां है। 
यहाँ कुछ भी हो सकता है। 




शराफत का पहन चोला यहां खुद को छुपाते हैं।
किरदार बुरा रख कर भी अच्छा बताते है। 




आदत लगाई और छोड़ दिया...
हम ने भी मतलबियो से नाता तोड़ लिया। 
जो उन्होंने हमे दिया वह ही हम ने उन्हें दिया। 


मतलबी लोग स्टेटस




ग़लत लोग नहीं थे मैं था
की मैं उन्हें अपना समझ बैठा। 





झूठी उम्मीद दिलाते हैं बस जमाने वाले,
मतलब निकलने पर औकात पर आते है 
यह जमाने वाले।  





चेहरे पर चेहरा है
किसी को पहचाना नहीं जा सकता 
क्योंकि सब के चेहरे पर नकाब का पहरा है। 





बुरा कैसे बन गया साहब...🥺
सच बोलता हूं झूठ नही। 




आखिरकार तुमने भी एहसास करवा ही दिया
तुम ने भी अपना रंग धीरे धीरे दिखा ही दिया।  




मतलबी शायरी 2 लाइन




हर किसी को अपना मत मानिए,
क्योंकि मानने से लोग अपने हुआ नही करते। 



मतलब रखता हूं 
सभी मतलबी लोगो से। 




वक्त हो अपनी मुट्ठी में
तो साथ खड़े हो जाते हैं
इस दुनिया के मतलबी लोग
मतलब के लिए ही अपना कह पाते है। 


matlabi shayari




वो अपनी जगह ठीक है
वह तो हम ने उम्मीद ही गलत इंसान से करी ली। 


जो तुम वफादार लिए फिरते हो
वह हमारी जिंदगी से निकाले गए गद्दार है। 




जिंदगी की हकीकत को 
बस इतना ही जाना है।  
अपने तो कोई नही 
मतलबी पूरा जमाना है।  




मतलबी दुनिया Shayari



अब दिल से नही दिमाग से खेलेंगे
बुरे लोगों को अब दिल से बाहर निकाल देंगे


मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line




इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन अपना है कौन पराया है। 
फर्क इस से पड़ता है की कौन मतलब के लिए अपना कहता है। 


जिस्म के कीचड़ में इश्क ढूंढते हो
दुनिया में प्यार नही फिर भी सच्चा प्यार ढूंढते हों।  


जिस्म का कारोबार चल रहा है। 
मोहब्बत का भी व्यापार चल रहा है। 
जिस के पास पैसे है वहीं इन्हे खरीद सकता है। 




मतलबी है ये दुनिया
तुम्हे वक्त कोन देगा
अगर तुम्हे कोई वक्त देगा। 
तो उस का भी कोई मतलब होगा। 




अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चश्मे की
क्योंकि सभी के चेहरे पर नकाब है किरदार का। 
जो ठीक से नज़र नहीं आता। 



Last word :-
मुझे लगता है कि हमारे द्वारा लिखी गई मतलबी दुनिया शायरी आपको पसंद आई होगी। यह शायरियां हम ने उन व्यक्तियों के लिए लिखी है जो कि ज्यादातर मतलबी लोगों के ऊपर शायरी खोजने रहते है। हो उन्हें अच्छी मतलबी दुनिया के ऊपर शायरी चाहिए होती है। हमने इस लेख में आपको इसी प्रकार के मतलबी दुनिया के ऊपर शायरी उपलब्ध करवाई है। जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर मतलबी लोगों को जलन फील करवा सकते हो। जिससे उन सभी लोगों को एहसास होगा जो कि आपके जीवन में केवल मतलब के लिए ही हैं। वह आप का साथ भी मतलब के लिए ही देते है। आपको शायरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 
Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने