New 100+ याद शायरी | yaad shayari in hindi

yaad shayari in hindi

हम जिसे खुद से ज्यादा चाहते हैं जब वह हमसे दूर चला जाता है तो हमें उसकी बहुत ही याद आती है। जब हमें उसकी याद आती है तो हम उसकी याद में याद शायरी अपने स्टेटस में लगाते हैं। जब हमें वह दिन याद आते हैं जो कि हमने उसके साथ बिताए थे तो हम बीते दिनों की याद शायरी अपने स्टेटस में लगाते हैं और जब वह हमसे मिलने नहीं आती है तो हम उस की याद में दर्द याद शायरी अपने WhatsApp Status में लगाते है। हम उसके तुम्हारी याद आती है शायरी वाले मैसेज भी सेंड करते हैं। हम उन्हें शायरी के जरिए पुरानी यादें भी याद दिलाना चाहते हैं। इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही पुरानी बीती यादें किसी की याद शायरी आप के साथ साझा की गई है। आप इन यादों की शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो वह उस व्यक्ति को भी भेज सकते हो जिसे आप खुद से ज्यादा चाहते हो आप उसे और उस के साथ बिताई बातों को याद कर रहे हो। 

ज्यादा तर लोग अपनी प्रेमिका को याद करते है। इस लेख में आप को प्रेमिका की याद वाली शायरियां भी पढ़ने के लिए मिल जाएगी जिन्हें आप यहां पर पढ़ सकते हो। और अपनी प्रेमिका के साथ साझा भी कर सकते हो। यह शायरियां वह प्रेमी जोड़े भी पढ़ना पसंद करते है जो कि अब एक दूसरे से दूर रहने लगे है और आज भी दोनों एक दूसरे को याद करते है। 


कोई और तरीका बताओ उसे भूल जाने का 
उस के साथ बिताई उस की यादें मिटाने का।  



जुदा हो कर भी बिछड़ ना पाए
तुम तो चले गए तुम्हारी यादें मिटा न पाए। 



परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने,
यह रात को सोने तक नहीं देती है। 


तेरी यादों से जुदा हो जाऊं,
या फिर तेरी यादों में डूब कर मर जाऊं। 


यह भी पढ़े :-



ऐसा कठिन कोई सवाल हो
जिसे पूछने पर उत्तर देने वाला बेहाल हो। 
वह सवाल मुझ से हर बार पूछा जाता है। 
" क्या अभी भी उस की याद आती है तुम्हे"


 एक शख्स है, 
दूर बैठा हुआ मुझ को सताता बहुत है
वह शख्स मुझे आज भी याद आता बहुत है। 


याद शायरी



जिंदगी में एक गलती हमने भी की 
उसे जीवन भर याद करने की। 
उसे न भूलने की। 






यादें दो दिलों के फासले को कम करती है,
इस लिए तुम्हारी याद आकर हमें तंग करती है। 




चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है। 
तुम्हारे बीना कई दिन गुजरे, हमे एक एक पल याद है। 




कभी तुझे मिलेंगे तो कहेंगे तुझसे हम। 
तुझ से आज भी मोहब्बत करते है हम। 



गुलाब सी तेरी यादें
हवा चलने पर हमे महका देती है। 



ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता
या रात नहीं होती,,
सब कुछ होता है 
बस तेरी याद मुझे छोड़ के कई और नही जाती। 




कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
वह तो हम से दूर चले जाते है पर उन की यादें हमारे पास ही रह जाती है। 


परेशान कर रखा हैं तेरी यादों और बातों ने,
कानों में गूंजती है तेरी बातें
दिमाक में चलती है तेरी यादें। 



दिन को दिल नही लगता,
रात को मन नहीं लगता 
यह तुम्हारे जाने के बाद मेरे साथ हर दिन होता। 


बड़ा दर्दनाक था इंतजार का मंजर
जैसे सर्दी में चलते है ठंड के खंजर। 



आज फिर वो आई,
और गजब याद आई ,
प्यार बेपनाह था उस से 
तभी तो वह आज भी याद आई। 



आज भी आप याद आ जाते हो
क्या करे मोहब्बत थी आप से 
इस लिए ही तो याद आते हो। 




तुम्हारी यादें याद करते है,
तुम्हारी बातें याद करते है।
तुम्हारे साथ बिताए दिन भी क्या हसीन दिन ते
वह दिन हम रोजाना याद करते है। 



एक तरफ लंबी काली तन्हा रातें
इन रातों में याद आती तुम्हारी मीठी बाते। 


आज फिर तेरी याद आई
यह गम को साथ ले आई। 


ढूंढ लो ना जरा फिर से हमको। 
गले लगा लो ना जरा फिर से हमको। 


ये यहाँ वहाँ की बातें, 
मुझे न बताओ
कुछ तुम्हारे बारे में बताओ। 




उनकी मीठी यादें साथ है
उस के साथ बिताने पलों की बाते याद है। 



 दर्द भी मेरा है, वो जुनून भी मेरा है...!!
पर दर्द में यादें उन कि ही आती है। 





वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
पर तुम को सब से ज्यादा याद करते है। 





बड़ा दर्दनाक था इंतजार का मंजर
जैसे मुझ पर चल रहे हो यादों के खंजर। 




बहुत कोशिश की उसे भूलने की 
लेकिन उसे हम भुला न पाए। 





आज रात भर नींद नहीं आई मुझे 
आज पूरी रात उस की याद आई मुझे। 





मैं तुम्हें दिन में हजार बार याद करता हूं,
जब भी याद करता हूं दिल से याद करता हूं। 



तुम्हारे संग देखे, 
जो नजारे याद आते है,
तुम्हारे साथ बिताए वह दिन 
वह पल याद आते है। 
छुप छुप कर तुम से की गई
मुलाकाते याद आती है। 
आज वह जमाने याद आते है। 



कभी कभी मेरी आँखे यू ही रो पडती है,
याद तो दिल करता है उसे और आंखे बेवजह ही रो पड़ती है। 

Last word :-
मुझे आशा है कि आपको यह बीती यादें व याद करने वाली शायरियां पसंद आई होगी। अगर यह याद शायरी आप को पसंद आई है तो इसे आप जिसे चाहते हो या याद करते हो उस के साथ आप इन शायारियो को साझा कर सकते हो। और हमें भी बता सकते हो कि हमारे द्वारा लिखी गई यादे शायरी आप को पसंद आयी है। 
Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने